पांच मई को हुआ था प्रो. महासिंह नहरा का निधन
रोहतक में होगी तेरहवीं
केवल होगा हवनयज्ञ
महम
पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. महासिंह नहरा की तेरहवीं की रस्म रविवार को उनके रोहतक स्थित निवास पर पूरी होगी। प्रो. महा सिंह नहरा का निधन पांच मई को हुआ था। लगभग 93 वर्षीय प्रो. महासिंह कुछ समय कोराना पीड़ित थे तथा पीजीआई रोहतक में भर्ती थे।
उनके पौत्र विशाल नहरा ने बताया कि महामारी के चलते तेरहवीं की रस्म पर केवल हवनयज्ञ किया जाएगा। किसी रिश्तेदार या अन्य को नहीं बुलाया गया है। सबसे प्रार्थना की गई है िके फोन के माध्यम से ही उनके निधन पर शोक व्यक्त करें। महामारी का दौर समाप्त होने के बाद उनकी याद में गांव निंदाना में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24सी न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews