पीडि़त पीजीआई रोहतक में दाखिल
महम, 31 जनवरी
लाखनमाजरा थाना क्षेत्र के गांव चिड़ी में एक बाल बच्चेदार व्यक्ति के साथ कुकर्म की वारदात का आरोप है। पीडि़त ने आशंका जाहिर की है कि उसे बेहोश करके उसके साथ एक व्यक्ति ने कुकर्म किया है।
पीडि़त ने लाखनमाजरा पुलिस को बयान दिया है कि वह गांव में लाडावाली चक्की के पास खड़ा था। गांव का एक व्यक्ति लीलू पुत्र अभय राम रात को लगभग नौ बजे उसे घुमाने के लिए काला कुआं के पास ले गया। जहां जाते ही लीलू ने पहले तो उसकी लात घूंसों के साथ पिटाई की। बाद में नीचे गिरने के बाद उसके मुंह पर ईंट से वार किया और वह बेहोश हो गया।
पांच घंटों के बाद उसे होश आया तो उसके शरीर के निचले हिस्से के कपड़े उतरे हुए थे। उसे इस बात का पूरा शक है कि लीलू ने उसे बेहोश करके उसके साथ गलत काम किया है।
पीडि़त को इलाज के लिए पहले सीएचसी चिड़ी लाया गया। उसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीविल हस्पताल रोहतक ले जाया गया जहां से उसे पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया। पीडि़त के दो बच्चे भी हैं। लाखनमाजरा पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews