सांसद ने गांववासियों की समस्याएं भी सुनी
महम
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने शुक्रवार को गांव भैणीसुरजन का दौरा किया। सांसद ने गांव के खेतों में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। नष्ट हुई फसलों के मुवावजे के लिए प्रदेश के कृषि मन्त्री जेपी दलाल से बात की।
सांसद ने कृषि मंत्री को गांव के खेतों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया तथा जल्द समाधान के लिए कहा।
उन्होंने ग्रामीणों की अन्य समस्याओं को भी सुना तथा अधिकारियों को तुरंत समाधान के आदेश दिए।
सांसद ने अधिकारियों से कहा कि गांव में अधूरे पड़े विकास कार्य तुरंत पूरे करवाए जाएं।
ग्रामीणों ने सांसद का स्वागत किया तथा सांसद के इस प्रयास की प्रशंसा की। ग्रामीणों ने सांसद को ज़मीन से जुड़ा नेता बताया। इस अवसर पर सांसद के साथ भाजपा नेता अजीत अहलावत, वेद पांचाल, जगत सिंह खरकड़ा, धर्मबीर सिवाच, वेद सिवाच व संता सिवाच आदि भी थे। दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews