घप्पलेबाजी की आशंका। सीएम से संज्ञान लेने की की गई प्रार्थना
आरटीआई से मिली जानकारी का दिया गया हवाला
महम
महम नगरपालिका में सफाई व्यवस्था के तैनात किए ट्रैक्टरों तथा सफाई कर्मचारियों की संख्या को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस संबंध में मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। शिकायत सीएम मनोहर लाल तक पहुंच गई है। इस संबंध में महम के एक युवक ने महम पालिका सचिव में पत्र लिखा है। ईमेल से भेजे गए इस पत्र को सीएम मनोहर लाल तथा जिला उपायुक्त रोहतक सहित अन्य महत्वपूर्ण एंव संबंधित कार्यालयों को कॉपी किया गया है।
राकेश भारद्वाज ने अपने पत्र में कहा है कि महम पालिका ने आरटीआई के माध्यम् से दी जानकारी में बताया है कि पालिका द्वारा महम शहर में बलवान एंड कंपनी को सफाई व्यवस्था के लिए ठेका दिया हुआ है। पालिका ने जानकारी दी है कि इस व्यवस्था में दस ट्रैक्टरों के साथ 58 कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था पर लगाया हुआ है।
राकेश ने रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा है कि सफाई व्यवस्था में केवल चार छोटे ट्रैक्टर, एक बड़ा टैªक्टर तथा एक लोडर ही लगे हुए हैं। राकेश ने आषंका व्यक्त है कि सफाई व्यवस्था में पालिका ने जितने कर्मचारी बताए हैं, वास्तव में उतने भी कार्यरत नहीं हैं। इस पूरे मामले में घालमेल की आशंका व्यक्त की गई।
महम नगरपालिका की व्यवस्था काफी समय से मुद्दा बनी हुई है। खासकर सोशल मीडिया पर इस संबंध में लगातार आरोप लग रहे हैं। हालांकि बीच-बीच में कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का हवाला देकर कुछ-कुछ ठीक होने की बात भी सामने आती हैं, लेकिन आए दिन फिर से कोई ना कोई ना मामला सामने आ जाता है।
आरटीआई से मिली जानकारी का हवाला देकर जो आरोप लग रहे हैं, उनको लेकर राजनीति भी तेज होने की संभावना है। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews