जन अधिकार एवं जागृति मंच ने विज्ञापन को बताया झूठ का पुलिंदा
महम
एक अखबार में महम नगरपालिका का एक विज्ञापन छपा है। विज्ञापन में महम में पेयजलापूर्ति तथा सीवरेज आदि से संबंधित व्यवस्था के अति सुचारु होने का दावा किया गया है। महम के जन अधिकार एवं जागृति मंच ने पालिका के इस विज्ञापन पर सवाल उठाए हैं। मंच के कार्यकर्ता इस संबंध में पालिका सचिव से भी मिले हैं।
मंच के अध्यक्ष राजेश जिंदल ने बताया कि यह विज्ञापन झूठ का पुलिंदा है। महम में चार दिन एक बार पानी केवल लगभग 30 मिनट के लिए आता है। जबकि विज्ञापन में 10.30 घंटे प्रतिदिन आपूर्ति बताई जा रही है।
जिंदल ने जारी विज्ञापन में कहा है कि मंच के सदस्यों ने इस संबंध में पालिका सचिव व वहां उपस्थित एक अन्य अधिकारी से बात की तो उनकी ओर से मंच के सदस्यों को संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उन्होंने विज्ञापन के संबंध में मंच के सदस्यों को गुमराह करने का प्रयास किया।
जिंदल का कहना है कि विज्ञापन में दिए गए आंकड़े कहां से लिए गए, यह उनकी समझ से परे है। इस संबंध में मंच ने पालिका से जानकारी लेने के लिए लिखित आवेदन किया है। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews