फरमाणा खास से सरपंच की प्रत्याशी है पूनम सहारण
महम, 10 नवंबर
गांव फरमाणा खास की सरपंच पद की प्रत्याशी पूनम सहारण के समर्थन में गुरुवार को चुनाव प्रचार समाप्त होने से पूर्व विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। समाजसेवी महाबीर सहारण के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में गांव के सभी पानों, ठोलों तथा बिरादरियों से ग्रामीण शामिल थे।
महाबीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें समूची ग्राम पंचायत को जोरदार समर्थन मिल रहा है। वे गांव में समाजसेवा के लिए आएं हैं और हमेशा गांव में रहकर समाजसेवा करते रहेंगे। उन्होंने चुनाव परिणाम चाहे जो भी वे गांव में समाजसेवा करना जारी रखेंगे। महाबीर सिंह ने कहा कि पूनम सहारण सरपंच बनती है तो उन्हें राजनीतिक, सामाजिक तथा प्रशासनिक ताकत मिल जाएगी। इससे समाजसेवा के कार्यों को और अधिक तेजी से आगे बढ़ाया जा सकेगा। महाबीर ने यह भी कहा कि गांव में उद्योग भी स्थापित करेंगे ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उन्हें जिस प्रकार से गांव में सहयोग व समर्थन मिल रहा है, उससे साफ है कि पूनम सहारण विजयी होगी। महाबीर ने कहा कि गत तीन वर्षों से गांव में समाजसेवा के कार्य कर रहे हैं, ग्रामीण अब उन्हें इन कार्यों के लिए आशीर्वाद दे रहे हैं। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews