लगाए सरकार विरोधी नारे
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों के विभिन्न संगठनों ने मदीना टोल पर सुबह 11:00 बजे से लेकर 2:30 बजे तक धरना दिया, केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया तथा मोदी सरकार का पुतला फूंका।
धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता धर्मपाल दांगी तथा कमलेश सिवाच ने की। संचालन राय सिंह नेहरा, अध्यक्ष अखिल भारतीय किसानों के सभा तहसील कमेटी महम तथा सत्यनारायण जिला कोषाध्यक्ष सीटू रोहतक ने निभाई। प्रमुख वक्ताओं में बलवान सिंह सचिव अखिल भारतीय किसान सभा वह संयोजक मदीना टोल कमेटी .कामरेड विनोद राज्य सचिव सीटू, संदीप राज्य कमेटी सदस्य खेत मजदूर यूनियन हरियाणा, बलवान सिंह भराण यूनिट प्रधान अखिल भारतीय किसान सभा, संदीप मलिक मोखरा, मुकेश खासा किसानी प्रतिष्ठा मंच, रणबीर सिंह मोखरा, अजीत सिंह महम. कमलेश लाहली जिलाध्यक्ष सीटू रोहतक, कुलबीर सिंह नेहरा ने संबोधित किया।
विरोध के मुद्दे किसान आंदोलन स्थगित करने के मौके पर केंद्र सरकार ने जो आश्वासन दिए थे, उन पर विश्वासघात किए जाने, न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गरंटी के मामले में विश्वासघात, लखीमपुर हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलवाने और राज्य गृहमंत्री टेनी को बर्खास्त करवाने के बारे तथा अग्निपथ योजना के विरुद्ध आदि थे। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews