विदाई समारोह में पूर्व मुख्याध्यापक एवं अधिवक्ता कर्मवीर सिंह मुख्य अतिथि रहे
महम
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरकड़ा के लिपिक राजबीर की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य पर विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।विदाई समारोह में पूर्व मुख्याध्यापक एवं अधिवक्ता कर्मवीर सिंह मुख्य अतिथि रहे तथा अध्यक्षता प्राचार्य जितेन्द्र गौड़ ने की।
कर्मवीर सिंह ने राजबीर की 31 वर्ष 12 दिन की उल्लेखनीय सेवाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। स्टाफ सदस्यों में से कुमारी ज्योती,श्रीमती संगीता,वह श्री राजेश ने भी अपने विचार रखे। स्टाफ सदस्यों ने उपहार दे कर राजबीर सिंह को सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य जितेन्द्र गौड़ ने राजबीर सिंह की सेवाओं का उल्लेख करते हुए राजबीर को सजग तथा उत्कृष्ट कर्मचारी बताया।इस अवसर पर प्राईमरी वह वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का स्टाफ उपस्थित था। समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया गया ।
महम की सभी आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24सी न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews