कीमत गुणों में होती है, दिखने में नहीं
एक बार एक अध्यापक ने अपनी जेब से 100 रुपए का नोट निकाला और अपने शिष्यों से पूछा’इस नोट को कौन लेना चाहेगा?’
सभी ने हाथ ऊपर किया
अध्यापक ने उस 100 रुपए के नोट को हथेली से मसल दिया फिर पूछा, ‘क्या अब आप इस नोट को लेना चाहेंगे?’
शिष्यों ने कहा, जी हां, हम इस नोट को लेना चाहेंगे।’
फिर शिक्षक ने उस नोट को जमीन पर गिरा कर रेत में मसल दिया फिर उठाया और पूछा, ‘क्या अब भी आप इस नोट को लेना चाहेंगे?’
शिष्यों ने कहा, ‘जी हां, हम अब भी इस नोट को लेना चाहेंगे, क्योंकि अब भी इस नोट की कीमत सौ रुपए ही है।’
अध्यापक ने शिक्षकों से कहा, ‘सही कहा आपने, वस्तु की कीमत गुणों में होती है उसके दिखने में नहीं।’
इसी प्रकार मानव के गुणों पर ध्यान दें, उसके दिखने पर नहीं।
आपका दिन शुभ हो
इसी प्रकार हर सुबह जीवनमंत्र पढ़ने के लिए
डाऊन लोड करें 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews