हर वर्ष की तरह राजकीय महाविद्यालय में होगा आयोजन
72वां गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2021 हर वर्ष की भांति राजकीय महाविद्यालय महम के प्रांगण में मनाया जाएगा। समारोह की तैयारियों के लिए तहसीलदार गुलाब सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनीता बैनीवाल व नायब तहसीलदार राजकुमार शर्मा को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों का चयन करने की जिम्मेवारी सौंपी गई।
नगरपालिका सचिव नरेन्द्र सैनी को स्टेज एवं कालेज मैदान को दुरूस्त करवाने, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सुरेन्द्र को पीने के पानी की व्यवस्था करने, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग महम द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए रिफ्रेशमेंट का प्रबन्ध करने, मार्केट कमेटी सचिव देवीराम को फोटोग्राफर की व्यवस्था करने, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्टेज के सामने रंगोली बनवाने के निर्देश दिए गए।
सांस्कृकितक कार्यक्रमों, परेड एवं पीटी की रिहर्सल 22 व 24 जनवरी को राजकीय महाविद्यालय में की जाएगी। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, राजकीय महाविद्यालय तथा सामान्य अस्पताल द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं को दर्शाती मनोहारी झांकियां निकाली जाएंगी।
बैठक में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजकुमार शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से डा. आनन्द प्रकाश, राजकीय महाविद्यालय से प्राचार्या आशा मलिक,रा. क. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से प्राचार्या संध्या सुमन, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्राचार्या दलजीत सिवाच, फरमाना आईटीआई के प्राचार्या सुरेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews