श्रीकृष्ण गौशाला महम कमेटी का फैसला
श्रीकृष्ण गौशाला कमेटी ने विधायक बलराज कुन्डू से कहा है कि वे गौशाला कमेटी से खेद प्रकट करें। कमेटी का कहना है कि विधायक ने मकर सक्रांति के दिन गौशाला में हुए एक कार्यक्रम में कमेटी पर निराधार सवाल उठाए। इस संबंध में शनिवार को गौशाला कमेटी की बैठक हुई। कमेटी ने फिलहाल भी विधायक द्वारा दिए गए दान को स्वीकार या अस्वीकार करने का कोई निर्णय नहीं लिया। कमेटी ने निर्णय लिया कि विधायक ने जो भी मकरसक्रांति के दिन कहा वे उसके लिए खेद प्रकट करें तथा श्रद्धाभाव से दान दें। बैठक को गौशाला कमेटी के प्रधान सतबीर सिंह ने कहा कि विधायक गौशाला में आकर खेद प्रकट करना चाहिए। संरक्षक डा. कृष्ण लांबा ने कहा कि विधायक के रूख के बाद ही आगामी निर्णय लिए जाएंगे। बैठक को महंत सतीश दास ने भी संबोधित किया।
ये था मामला
मकरसक्रांति के दिन गौशाला में हरवर्ष की भांति कार्यक्रम था। गौशाला कमेटी ने इस वर्ष किसी राजनैतिक व्यक्ति को मेहमान के रूप में नहीं बुलाया था। विधायक इसके बावजूद गौशाला कार्यक्रम में पहुंंचे। उन्होंने अपना पूर्व घोषित दान भी यहां दिया। यहां विधायक ने अपने संबोधन में गौशाला कमेटी पर कई प्रकार के सवाल उठा दिए। साथ ही उन्होंने कमेटी से दिया जाने वाला सम्मान भी नहीं लिया। विवाद की शुरुआत यहीं से हुई थी।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews