आगामी मौनसून सीजन के दौरान बाढ़ बचाव के लिए सभी प्रबंध पूर्ण-उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार
- नालों व ड्रेनों का किया जा रहा है निरीक्षण
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आगामी वर्षा ऋतु के दौरान बाढ़ बचाव के सभी आवश्यक प्रबंध किये गये है। सभी उपमंडलाधीशों को निर्देश दिये गये है कि वे आगामी 15 मई तक अपने-अपने क्षेत्र में पडऩे वाले सभी नालों एवं डे्रनों का निरीक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि जिला में बाढ़ बचाव के सभी पुख्ता प्रबंध किये गये है। जल सेवाएं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा वर्षा ऋतु के दौरान एकत्रित होने वाले पानी की निकासी के लिए सभी प्रबंध पूर्ण कर लिये गये है।
उपलब्ध हैं मोटर पम्प
जिला में 363 पम्प उपलब्ध है, जिनमें से 159 इलैक्ट्रिक पम्प एवं 104 डीजल पम्प सेट है। उन्होंने बताया कि इनमें से 123 इलैक्ट्रिक पम्प एवं 100 डीजल पम्प चालू स्थिति में है, जबकि 36 इलैक्ट्रिक पम्प एवं 4 डीजल पम्पों की मरम्मत की जा रही है। नगर निगम एवं नगरपालिकाओं के अधिकारियों को सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश जारी किये गये है। आगामी 20 जून से 31 जुलाई तक संबंधित अधिकारियों को बाढ़ राहत नियंत्रण कक्ष में कर्मचारियों की ड्ïयूटी लगाने की हिदायतें जारी की गई है।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews