मांगेराम (फाइल फोटो)

अर्पित की श्रद्धांजलि, दी आर्थिक सहायता

परिवार ने कहा इस सहायता को उनके द्वारा शुरु किए गए धार्मिक कार्यों में लगाएंगे
महम

महम की आदर्श रामलीला क्लब के सदस्यों ने मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी की एक मिसाल पेश की है। क्लब के सदस्यांे ने कभी इस रामलीला के आधार स्तंभ रहे हांस्य कलाकार मांगेराम को श्रद्धांजलि दी है तथा परिवार का आर्थिक सहयोग भी किया है।
क्लब की ओर से प्रधान ओमप्रकाश दहिया तथा ललित गोयल ने यह सहायता मांगेराम के बेटे बबलू को सौंपी। मांगेराम के परिजन दलसेर ने बताया कि परिवार ने इस सहायता को मांगेराम द्वारा शुरु किए धार्मिक आयोजनों पर लगाने का निर्णय लिया है। साथ ही क्लब का धन्यवाद करते हुए कहा है कि दुःख की इस घड़ी मंे क्लब ने अपने कलाकार को याद किया यह बहुत अच्छी पहल है।
24c न्यूज ने पोस्ट की थी स्टोरी
लगभग 65 वर्षीय मांगेराम का 18 मई को निधन हो गया था। वे महम के अति प्रसिद्ध व लोकप्रिय रामलीला कलाकार रहे हैं। एक समय ऐसा था जब उनके बिना रामलीला करने की सोचा भी नहीं जा सकता था। उनके नाम से ही रामलीला में भीड़ जुटती थी। 19 मई को 24c न्यूज ने उनकी याद में एक विशेष स्टोरी पोस्ट की थी। 24c न्यूज/ इंदू दहिया 8053257789

आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *