दो युवक मोटरसाइकिल पर ला रहे थे देशी शराब
महम, 17 जनवरी
महम पुलिस ने महम-फरमाणा रोड़ पर अवैध देशी शराब बरामद की है। दो युवक मोटरसाइकिल पर फरमाणा की तरफ से शराब लेकर आ रहे थे। इस संबंध में दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महम पुलिस को इस संबंध में मुखबिर से सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर महम-फरमाणा रोड़ पर राजवाहा पुल के पास फरमाणा की ओर से आती एक मोटरसाइकिल नम्बर एचआर-15एफ-3336 को रूकवाया। मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार थे। इनकी पहचान पवन पुत्र महाबीर निवासी भैणीचंद्रपाल तथा राजेश उर्फ काला पुत्र बलवान निवासी सैमाण हाल आबाद फरमाणा रोड़ नजदीक गौशाला महम के रूप में हुई है। मोटरसाइकिल को राजेश चला रहा था। चैकिंग करने पर पाया कि मोटरसाइकिल पर आगे एक गत्ता पेटी थी जिसमें से 11 बोतल शराब देशी मिली तथा पीछे बैठे पवन के पास से गत्ता पेटी में 10 बोतल शराब देशी मिली।
महम पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews