महम का वार्ड छह निवासी प्रवीण पुत्र विजय है आरोपी
पुलिस ने किया मामला दर्ज
महम
पुलिस ने महम के एक युवक को सट्टा खाईवाल के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवक महम में निंदाना रोड़ पर एक रूपए के नब्बे रूपए करने का लालच देकर सट्टा लगवा रहा था। पुलिस ने आरोपी को हस्ताक्षरयुक्त नोट देकर जाल में फसाया।
जानकारी मिली है कि आरोपी प्रवीण कुमार पुत्र विजय वार्ड नम्बर छह महम निवासी है। वह लोगों को सट्टे लगाने के लिए प्रेरित कर रहा था। कह रहा था कि एक से सौ के बीच कोई भी नम्बर लगाओ। नम्बर आया तो कमीशन काट कर एक रूपए के नब्बे रूपए मिलेंगे।
पुलिस ने मुखबीर खास से सूचना मिलने के बाद एक मुखबीर को सीविल डेªस में नकली ग्राहक बना कर भेजा। नकली ग्राहक को दस रूपए का लघु हस्ताक्षरित नोट दिया गया।
पुलिस ने इस संबंध में आरोपी प्रवीण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews