नए साल पर नहर से जलघर तक नई पाइप लाइन बिछाने का काम होगा शुरू
- ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को मौके पर बुलाकर किया समाधान
विधायक बलराज कुंडू बुधवार को गांव सैमाण में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को मौके पर समस्याओं के निपटारे निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नहर से जलघर तक नई लोहे की पाइप लाइन, आरओ व जनरेटर लगाने के लिए 4 करोड़ का बजट मंजूर करवाया गया है। सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और नए साल से कार्य का शुभारंभ करवाया जाएगा।
ग्रामीणों ने विधायक कुंडू को सुबह के समय 4 बजे बिजली काटे जाने से हो रही समस्या की जानकारी दी तो कुंडू ने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर सुबह 5 से 7 बजे बिजली देने के लिए। विधायक कुंडू गांव के खास पाना स्थित राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews