हरियाणा में ’हास-परिहास’ किस अवसर पर गाया जाता है?-आज का GK-24c
1. हरियाणा में ’हास-परिहास’ किस अवसर पर गाया जाता है?
(a) विवाह
(b) जन्म
(c) सावन में
(d) फाल्गुन में
2. यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियां निम्न से किस स्थान पर प्राप्त हुई थी?
(a) हथीन
(b) दोहान
(c) पलवल
(d) कुरुक्षेत्र
3.’हुमायुनामा’ के लेखक कौन हैं?
(a) गुलबदन बेगम
(b) अमर सिंह
(c) बीरबल
(d) अबुल फजल
4.’गोदान’ किस लेखक का प्रसिद्ध उपन्यास है?
(a) महादेवी वर्मा
(b) खुशवंत सिंह
(c) जयदेव
(d) मुंशी प्रेमचंद
5. बेसबाॅल के खेल मैदान को क्या कहते हैं?
(a) कोर्ट
(b) डायमंड
(c) टैªक
(d) रिंक
source-समाचार पत्र व सामान्य ज्ञान पुस्तकें आदि
Answer Key: 1(a). 2(b). 3(a). 4(d).5(b)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी