नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते कलाकार

कुपोषण के उन्मूलन से संबंधित जागरूकता अभियान

महिला एवं बाल विकास विभाग चिड़ी लाखनमाजरा द्वारा पोषण अभियान के तहत कुपोषण के उन्मूलन से संबंधित जागरूकता के लिए गांव चांदी, घरौठी व टिटौली में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से महिलाओं को कार्बोहाइड्रेट, वसा, प्रोटीन, विटामिन तथा खनिज-लवण के स्रोतों तथा उनके सेवन से दूर होने वाली बिमारियों के बारे में जानकारी दी गई।

जिला कार्यक्रम अधिकारी बिमलेश कुमारी ने संतुलित आहार की महत्ता, कुपोषण से बचाव के तरीको, अनीमिया उपचार के लिए जरूरी खाद्य पदार्थों तथा विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में महिलाओं को अवगत कराया। जागरूकता टीम ने खाना बनाते समय स्वच्छता के मापदंडों तथा बेटी-बचाओं बेटी पढाओं के साथ-साथ कन्या भ्रुण हत्या पर भी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बिमलेश कुमारी, कार्यक्रम पोषण समन्यवक निहारिका, सुपरवाईजर रसना, आँगनवाडी कार्यकर्ता, आँगनवाडी सहायक तथा गांव के लोग सम्मिलित हुए।

आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *