एकता और अनुशाशन एनसीसी का मूल वाक्य -प्राचार्या मालिक
महम
राजकीय महाविद्यालय महम के ऑडिटोरियम में एनसीसी दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के गर्ल्ज व बॉयज की एनसीसी यूनिट्स के सभी केडेट्स ने इस दिवस को महाविद्यालय प्रांगण की सफाई की तथा पौधरोपण किया। संस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
आयोजन का उद्घाटन प्राचार्या आशा मालिक ने किया। आशा मालिक ने अपने सम्बोधन में कहा कि एकता और अनुशाशन एनसीसी का मूल वाक्य है। एनसीसी विद्यार्थियों को एकताए टीम भावनाए समाज सेवा और भाईचारे का संदेश देती है। कार्यक्रम में मौजूद एनसीसी ऑफिसर अनिल चहलए डॉ नवीन दांगी व डॉ सुमेर सिवाच ने भी केडेट्स को सम्बोधित किया।