सरस्वती विद्या मंदिर महम में हुआ समापन समारोह

दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में हरियाणा बना कबड्डी में चैंपीयन

महम
नेशनल स्टूडेंस ओलम्पिक एसोसिएशन की ओर से महम में आयोजित दो दिवसीय नेशनल लेवल खेल प्रतियोगिताएं संपन्न हो गई। कबड्डी में हरियाणा ओवरआॅल चैंपीयन रहा है। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पारितोषिक वितरण समारोह हुआ।
एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि इन खेलों में 22 राज्यों के 1700 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कबड्डी में अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 तथा अंडर 25 आयु वर्गों मंे स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अंडर 22 में महाराष्ट्र की टीम विजयी रही।
फुटबाॅल में भी अंडर 14 व 19 में लड़कियों के वर्ग में हरियाणा की टीमें विजयी रही। शाॅटपुट में लड़कों के वर्ग में अंडर 14 में महाराष्ट्र के तनिश, अंडर17 मंे तेलंगाना के साईकिरण, अंडर 19 में हरियाणा के मंदीप, अंडर 25 में मध्यप्रदेश के कसिते ने स्वर्ण पदक जीते। लड़कियों के वर्ग में हरियाणा की खुशहाल, महाराष्ट्र शारदूल, आंधप्रदेश की अनिशा तथा केरला की स्वरूपा विजयी रही।
प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि इस आयोजन से महम इलाके में स्टूडेंट्स खेलों की प्रति ओर अधिक जागरूकता होगी। उन्होंने कहा कि वे आगे भी इस प्रकार के आयोजन करवाते रहेंगे।

आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *