महंत सतीश दास ने किया किया गया नगरकीर्तन का शुभारंभ
भाई आया सिंह गुरुद्वारा द्वारा किया गया आयोजन
महम
गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य पर महम में भाई आया सिंह गुरुद्वारा के सौजन्य से सात दिन तक प्रभात फेरी निकाली गई। शुकवार से अखंड पाठ आरंभ किया तथा शनिवार को नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।
नगरकीर्तन का शुभारंभ महंत सतीश दास जी ने किया। रविवार की सुबह श्री अखंड पाठ साहिब को भोग डाला जाएगा। इसके बाद अटूट लंगर वरतेगा।
इस आयोजन में डा. ओपी चिटकारा, सोमनाथ गिरोत्रा, मास्टर मनीष खुराना, डा. केएस नरवाल, सरदार महेंद्र, कालू रेहल्न, रमेश बतरा, गुलशन दुआ, सोनू अनेजा, जतिन परुथि, हन्नी सिंह, सरदार गुरदीप, सागर रेहल्न व दीपक मनचंदा आदि शामिल रहे। दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews