महम मे प्रशासन ने दिखाई सख्ती, 15 दुकानदारों के काटे चलान
पब्लिक पार्काे में अभी महामारी के नियमों का पालन नहीं
और बढ़ाएंगे सख्ती-एसएचओ
अभियान जारी रहेगा- पालिका सचिव
महम
पता नहीं जागरुकता का अभाव है या मौत को बिल्कुल खौफ नहीं है। आम आदमी अभी भी महामारी के नियमों के प्रति पूर्णया सचेत नहीं दिख रहा है। जबकि प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। गांवों में भी बीमारी ने अब पैर फैलाने शुरु कर दिए हैं। कोविड जैसे लक्षणों से लोगों के मरने की सूचनाएं भी आ रही हैं। हालांकि सोमवार को दूसरे लाॅकडाऊन की घोषणा के साथ ही प्रशासन के स्तर पर तो कुछ सख्ती देखी गई।
सोमवार को महम के बाजारों में नगरपालिका ने कोविड़-19 के नियमों का उल्लघन करने पर 15 दुकानदारों के चालान काटे। ये दुकानदार निर्धारित समय से अतिरिक्त समय पर न केवल दुकान खोले हुए थे, बल्कि इन दुकानों भी भीड़ भी थी। कोविड-19 के नियमों को भी उल्लंघन किया जा रहा था। ऐसी दुकानें भी खुली देखी गई जो खोले जाने की अनुमति नहीं है।
महम के बाजारों में महामारी के नियमों के उल्लघंन की लगातार जानकारी मिल रही थी।
कुछ नागरिक तथा दुकानदार निर्धारित नियमों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। पुलिसकर्मी जब गश्त पर आते है तो एक बार सचेत होने का दिखावा करते हैं, फिर से वैसे लापरवाही शुरु हो जाती है। 24सी न्यूज ने इस संबंध में रविवार को एक रिपोर्ट भी पोस्ट की थी।
पार्कों में अब भी बेपरवाही
पब्लिक पार्को में अब भी बेपरवाही देखी जा रही है। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं पार्कों में आ रहे हैं। कई तो मास्क ही नहीं लगाए होते। विशेषकर बच्चों को लेकर भी लापरवाही देखी जा रही है। सुभाष पार्क में न केवल झुंड में बच्चे खेलते देखे गए, बल्कि बच्चों ने मास्क भी नही लगा रखा था।
लगातार जारी रहेगा अभियान-पालिका सचिव
पलिका सचिव नरेंद्र सैनी का कहना है कि पालिका प्रशासन इस संबंध में लगातार अभियान जारी रखेगा। सोमवार को 15 दुकानदारों के चालान किए गए हैं। उन्होंनें दुकानदारों तथा नागरिकों से अपील की है कि वे महामारी के नियमों का पालन अवश्य करें। नियमों का पालन करके ही महामारी से बचा सकता है।
बढ़ाएंगे गश्त- एसएचओ
महम के थाना प्रभारी कुलबीर सिंह का कहना है कि पुलिस लोगों को समझाने तथा व्यवस्था को बनाए रखने का हरसंभव प्रयास कर रही है। नागरिकों को भी सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस अब गश्त और अधिक बढ़ाएंगी।
अगर आपके पास है कोई ऐसी सूचना जिसे आप 24सी न्यूज पर पोस्ट करवाना चाहते हैं, तो व्हाटसेप नम्बर 8053257789 पर भेज सकते हैं। या सीधी काॅल करके बता सकते हैं।
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews