सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने लिया जलभराव की स्थिति का जायजा

सांसद ने किसानों को दिया हरसम्भव मदद का आश्वासन

महम
सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने महम हलके के गांव सैमाण, बेडवा, भैणी चंद्रपाल व भैणी सुरजन गांवों में फसलों में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। किसानों को सरकार की और से हरसम्भव मदद का भरोसा दिया तथा बताया कि ड्रोन से खेतों की विशेष गिरदावरी करवाई गई है। यदि किसी किसान की गिरदावरी में कोई दिक्कत रहती है तो मैनवल गिरदावरी भी करवाई जाएगी। रामचन्द्र जांगड़ा ने मौके पर अधिकारियों को बिजली पोल व ट्रांसफार्मर रखने के आदेश दिए और किसानों को जल्द पानी निकासी का आश्वासन दिया।
ये बताया जल भराव का कारण
किसानों ने बताया कि माली छप्पर माइनर की टेल महम के गांवों में आती है। आगे की किसान इस माइनर में उनके खेतों में जमा पानी को डाल रहे हैं। ये पानी महम के खेतों में आकर जलभराव कर रहा है। इस संबंध में जांगडा ने तुरंत मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव उमाशंकर से बात की तथा उन्हें इस स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने उपायुक्त्त हिसार से भी बात करके इस विषय में तुरंत कारवाई करने के लिए कहा। इस दौरान उनके साथ तहसीलदार मदन कुमार एवम सिंचाई विभाग के अधिकारी और गांवों के किसान भी थे। 24c न्यूज/ दीपक दहिया 8950176700

आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *