सामाजिक पखवाड़ा के तहत सामाजिक रूप से वंचितों से मिले सांसद
महम
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा है कि आगामी एक वर्ष के अंदर हर उस व्यक्ति को पक्का मकान उपलब्ध हो जाएगा, जो अभी तक पक्के मकानों से वंचित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर घर-घर जाकर ऐसे लोगों की सूचि तैयार की जा रही है।
सांसद जांगड़ा सोमवार को सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतर्गत महम में गाडिया लोहारों से मिले। उन्होंने लंबे समय से सामाजिक रूप से वंचित रहे लोगों से घर जाकर उन्हें मिलने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर आगामी एक वर्ष में हर जरूरतमंद को पक्का मकान मिल जाएगा। इसके लिए लगातार कार्य हो रहा है। कोई भी परिवार पक्के मकान से वंचित नहीं रहेगा।
सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने उज्जवला योजना के तहत घर-घर गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने की योजना की भी प्रशंसा की। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews