महम स्थित कार्यालय में सुनी समस्याएं
महम, 8 अक्टूबर (इंदु दहिया)
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा अपने जनसंपर्क अभियान के तहत लगातार 10वंे दिन महम विधानसभा के लोगों से मिले। उन्होंने महम स्थित अपने कार्यालय में जनसमस्याएं सुनी तथा जितना संभव हो सका, मौक पर ही निपटारा करवाया।
सांसद ने लोगों से कहा कि वे महम विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में कतई भी पीछे नहीं रहने देंगे। बेशक विधानसभा चुनावों में भाजपा का प्रत्याशी नहीं जीत पाया। इसके बावजूद सीएम मनोहर लाल महम हलके में विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रहे है। सीएम मनोहर लाल पूरे हरियाणा में बिना किसी भेदभाव के समान विकास करवा रहे हैं। जांगड़ा ने कहा कि महम के लोगों का पीएम नरेंद्र मोदी तथा सीएम मनोहर लाल के प्रति विश्वास लगातार और अधिक मजबूत हो रहा है।
लोगों ने जांगड़ा के इस प्रकार जनसमस्याएं सुनने की प्रशंसा की तथा कहा कि इससे आम आदमी के विश्वास में वृद्धि होगी। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews