श्री योग वेदांत सेवा समिति भिवानी के सौजन्य से हुआ आयोजन
महम
महाराजा अग्रसेन स्कूल में बुधवार को माता-पिता को समर्पित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री योग वेदांत सेवा समिति भिवानी के सौजन्य से हुए इस आयोजन को ’मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम’ का नाम दिया गया।
इस आयोजन के माध्यम् से विद्यार्थियों को बताया कि भारतीय संस्कृति विश्व की श्रेष्ठ संस्कृति है। विद्यार्थियों को इसे जानना व समझना जरुर चाहिए। विद्यार्थियों को समझाया गया कि हमें अपने माता-पिता के प्रति हमेशा कृतज्ञ रहना चाहिए। भारतीय संस्कृति माता-पिता व गुरुजनों को श्रेष्ठता प्रदान करती है।
स्कूल के मैनेजर अनिल राय गोयल ने इस अवसर पर कहा कि महाराजा अग्रसेन स्कूल भारतीयता और भारतीय संस्कृति के बारे में अपने विद्यार्थियों को अवगत करवाता है। इस संबंध में समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहता है।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा के प्रधान जितेंद्र गोयल, उपप्रधान विनोद गुप्ता, सचिव प्रवीण गोयल तथा सुशील गुप्ता भी उपस्थित रहे। दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews