होली पर हुए विवाद की रंजिश के चलते किया गया हमला
महम, 2 नवंबर
महम चौबीसी के गांव भैणीमहाराजपुर में एक ग्रामीण तथा उसकी मां पर गांव के लोगों द्वारा हमला किए जाने का आरोप है। पीड़ितों को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक ले जाया गया है। महम पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।
भैणीमहाराजपुर निवासी मंजीत पुत्र राजसिंह का कहना है कि अपनी बैल बुग्गी में भैंसों के लिए चारा लेकर खेतों से गांव की ओर आ रहा था। मंजीत महम चीनी मिल में कार्य करता है। मंजीत का आरोप है कि जब वह गांव के बस स्टैंड के पास गांव के ही राजपाल की दुकान बालाजी फास्ट फूड के पास पहुंचा तो राजपाल ने उसे जोर-जोर से गालियां दी। मंजीत का कहना है कि उसने गालियों को अनसूना कर दिया और अपनी बैल बुग्गी के साथ अपने घर की तरफ चल दिया।
आरोप है कि रास्ते में ही राजपाल के भाई का मकान आता है, जहां उसके भाई श्याम ने गंडासे उसके सिर पर वार किया। उसके साथ ही राजपाल, रामफल, कान्ता, मैद सिंह, मैद सिंह की पत्नी तथा राजपाल की पत्नी ने भी उसके साथ मारपीट की। मंजीत का कहना है कि उसका शोर सुनकर उसके पिता तथा उसकी मां भी बीच-बचाव के लिए आए तो उसकी मां के हाथ पर गंडासे का वार किया गया।
मंजीत का कहना है कि आरोपियों ने यह हमला रंजिशवश किया है। होली के दिन उनकी आरोपियों के साथ विवाद हुआ था, जिसे पंचायत ने सुलझा दिया था। आरोपी इसी विवाद की रंजिश रखे हुए थे। मंजीत व उसकी मां को इलाज के लिए पीजीआई ले जाया गया है।
महम पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews