रोहतक में लगाया गया था जांच शिविर
महम, 3 नवम्बर
दिव्यांग बच्चों की जांच के लिये पोली क्लिनिक सेक्टर.3 रोहतक मे हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् की और से मेडिकल कैम्प लगाया गया। कैम्प में खण्ड महम के सरकारी स्कूलों के 40 विद्यार्थियों ने जांच करवाई।
खण्ड संसाधन सयोजक रावमावि महम, राजेश नांदल ने बताया कि कैम्प के दौरान बच्चों की शारीरिक विकलांगता, मानसिक मंदता, दृष्टि विकलांगता, मूक बधिर आदि का विशेषज्ञ द्वारा परिक्षण किया गया। जांच के आधार पर विकलागता, बस पास, रेल पास (प्रमाण पत्र) बनाये गए।
इसके अलावा व्हील चेयर, तिपाया साइकिल, कृत्रिम अंग, श्रवण यन्त्र, बैसाखी, ऍम आर किट के लिये भी बच्चों का चयन किया गया।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दलजीत सिंह, जिला परियोजना संयोजक मंजीत मालिक तथा खंड शिक्षा अधिकारी महम बिजेंद्र हुडा ने कैम्प का निरीक्षण किया।
चिकित्सा शिविर के दौरान सहायक परियोजना संयोजक अरविन्द खोखर की देख.रेख मे विशेष अध्यापकों अजीत कुमार, अजयेंद्र पुंडीर, मीना, परमजीत, हर्षलता, उषा लता, पिंकी, प्रोमिल्ला, मीनाक्षी, पारुल, हरीश व सतपाल आदि ने कैम्प को सफल बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews