खेड़ी अस्पताल में दी पांच लाख की दवाइयां और खेड़ी अस्पताल में दी पांच लाख की दवाइयां और आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर
महम
महम के विधायक बलराज कुन्डू ने महामारी काल में महम हलके में दवाइयो को निःशुल्क वितरण करेंगे। इस अभियान की शुरुआत उन्होंने आज खेड़ी महम के श्रीशिवानंद धर्मार्थ चिकित्सालय से की। विधायक ने श्रीशिवानंद चिकित्सालय मे आॅक्सीजन कन्संटेªटर तथा पांच लाख रुपए की कीमत की दवाइयां भंेट की।
डाक्टर का खर्च देने को तैयार
श्रीशिवानंद आश्रम के चिकित्सक डा. लांबा स्वयं अस्वस्थ्य हैं। विधायक ने कहा कि जब तक डा. लांबा स्वस्थ्य नहीं हो जाते, यहां किसी अन्य डाक्टर की सेवाएं ली जा सकती हैं। डाक्टर के वेतन का खर्च विधायक स्वयं उठाएंगे। विधायक ने कहा है कि हलके के लिए इस अस्पताल का चालू रहना अतिआवश्यक है।
बांटे जाएंगे दवाइयों के पैकेट
विधायक ने बताया कि उन्होंने खुद ही 20 लाख रूपए की दवाइयां मंगवाई हैं। जिनमें बुखार, खांसी, सिंरदर्द सहित इम्युनिटि बढ़ाने तथा सहायक विटामिन सी एवं जिंक आदि की दवाइयां के साथ-साथ मास्क भी शामिल हैं।
इन दवाइयों के पैकेट बनवाकर निःशुल्क दिए जाएंगे। विधायक ने कहा है कि राज्य सरकार को इवेंटबाजी छोड़कर लोगों को कोरोना से बचाने में ताकत लगा देनी। (विज्ञप्ति) 24c न्यूज रिपोर्ट/ इंदू दहिया
अगर आपके पास है कोई ऐसी सूचना जिसे आप 24c न्यूज पर पोस्ट करवाना चाहते हैं, तो व्हाटसेप नम्बर 8053257789 पर भेज सकते हैं। या सीधी काॅल करके बता सकते हैं।
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews