’आपका विधायक-आपके गांव आपके द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत करीब एक दर्जन बैठकों में हुए शामिल
महम
विधायक बलराज कुण्डू ’आपका विधायक-आपके गांव आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आज गांव सैमाण पहुंचे। सबसे पहले गांव के मंदिर में पहुंचे, उसके बाद एक दर्जन से अधिक बैठकों एवं सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया व ग्रामीणों से रूबरू हुए।
इसी बीच गांव की बड़ी चौपाल में जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए अधिकारियों से फोन पर बातचीत करके मौके पर ही उनका यथासंभव समाधान करवाया और प्रदेश के वर्तमान हालात एवं राजनीतिक परिस्थितियों तथा भविष्य की योजनाओं को लेकर भी ग्रामीणों के साथ बैठकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जिस भरोसे के साथ मुझे आशीर्वाद दिया है उस विश्वास को कभी टूटने या कम नहीं होने दूंगा। पूरी ईमानदारी एवं मजबूती से आपके हकों की लड़ाई लड़ता रहूंगा। कुण्डू ने प्रदेश में काटी जा रही बुजुर्गों की पेंशन को लेकर प्रदेश सरकार की नीयत और नीतियों पर गंभीर सवाल उठाए और कहा कि 2 मार्च से शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में वे इस विषय को लेकर सरकार से जवाब तलबी करेंगे। विधायक बलराज कुण्डू गांव में बुजुर्ग महिलाओं की सत्संग मंडलियों से मिलने भी पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने महिलाओं के लिए पार्क निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और खेतों में भरे पानी का भी मौके पर पहुंचकर जायजा लेते हुए अधिकारियों से बातचीत कर इस समस्या के स्थायी समाधान की योजना बनाने को भी कहा ताकि जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करवाया जा सके। (विज्ञप्ति)
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews