‘आपका विधायक-आपके गांव, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत कर रहे हैं गांवों का दौरा
महम
महम के विधायक बलराज कुण्डू ने ‘आपका विधायक-आपके गांव, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत रविवार को गांव बहलबा का दौरा किया तथा। दर्जनभर से अधिक सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया
विधायक ने ग्रामवासियों से उनकी समस्याएं जानी एवं मौके से ही अधिकारियों को फोन कर उनका यथासंभव समाधान करवाया। साथ ही लोगों को आश्वासन दिया कि आप लोगों ने आशीर्वाद देकर मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने के लिए दिन.रात संघर्ष करता रहूंगा।
बैठकों में चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने बुजुर्गों की पेंशन काटे जाने एवं पानी की समस्या के बारे में विधायक को जानकारी दी जिस पर उन्होंने कहा कि पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और उनकी पूरी कोशिश है कि ऐसा बंदोबस्त करवाया जाए ताकि गांव की यह समस्या संपूर्ण रूप से सुलझ जाए। उन्होंने बुजुर्गों की पेंशन काटे जाने को सरकार की मनमानी बताते हुए कहा कि फैमिली आईडी के जरिए सम्मान भत्ते को परिवार की आय से जोड़कर सरकार हमारे बड़े बुजुर्गों की पेंशन देने में जिस प्रकार से आनाकानी कर रही है उससे देखते हुए कहा जा सकता है कि गठबंधन सरकार पेंशन बंद करने की ओर कदम बढ़ा रही हैए जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जा सकता और वे इस मामले को विधानसभा के आगामी सत्र में मजबूती से उठाएंगे।
विधायक बलराज कुंडू ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी प्रभु भारत भवन महल के कार्यक्रम में भी शिरकत की।
गांव किशनगढ़ में गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य में 3 दिवसीय सफाई महाअभियान को हरी झंडी दिखाकर गांव की सफाई का कार्य भी शुरू करवाया। लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि यदि हम अपने आसपास साफ.सफाई रखेंगे तो बीमारियों से भी बचेंगे और स्वस्थ भी रहेंगे। दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews