अधिकारियों को दिए जल्द कार्यवाही के निर्देश
बलम्भा,बैंसी,लाखनमाजरा, चांदी,घड़ावठी एवं भगवतीपुर के खेतों में पहुंचे कुंडू
महम
महम के विधायक बलराज कुंडू ने सोमवार को महम हलके के करीब आधा दर्जन गांवों के जलभराव ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया। ग्रामीणों के साथ मौके के हालात देखकर सम्बंधित विभागो के आलाधिकारियों जल्द से जल्द पानी निकासी करने के निर्देश दिये।
विधायक ने बलम्भा, बैंसी, लाखनमाजरा, चांदी, घड़ावठी एवं भगवतीपुर में ग्रामीणों से भी बात की तथा जलभराव से बने हालातों के बारे में चर्चा की। खेतों और बाहरी बस्तियों की स्थिति को देखकर तुरंत सिंचाई तथा बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की।
विधायक ने कहा कि समय पर पानी की निकासी होना अत्यंत आवश्यक है। अन्यथा फसलें बर्बाद हो जाएंगी तथा गांवों में बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ जाएगा। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews