प्रत्याशी तलाशने के लिए कहा कार्यकर्ताओं को
महम
जनसेवक मंच के संयोजक एवं निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने आज महम जनसेवक कार्यालय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और अप्रैल में होने वाले नगर पालिका चुनाव के बारे में सलाह.मशविरा करते हुए ड्यूटियां लगाई गयी। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कुंडू ने कहा कि हम सबको मिलकर ईमानदार एवं स्वच्छ छवि के पढ़े.लिखे नुमाइंदों को आगे बढ़ाकर चुनाव लड़ाना होगा तभी महम नगर पालिका में व्यवस्था परिवर्तन होगा। शहर के सुधार एवं समुचित विकास और सही मायने में इसे विकसित महम बनाने के लिये यह बेहद जरूरी है कि आप लोग ईमानदार एवं सच्चे नुमाइंदों का साथ देकर उन्हें चुनाव जिताकर अपने शहर की छोटी सरकार का चयन करें ताकि महम नगर पालिका को एक स्वच्छए ईमानदार और जनहितैषी प्रसाशन दिया जा सके जो अपनी नेकनीयती से शहर का चंहुमुखी विकास करवा सके। (विज्ञप्ति)
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews