2500 टन से बढ़कर 3000 टन प्रतिदिन हो जाएगी महम चीनी मिल की पिराई क्षमता

महम
सहकारी चीनी मिल की पिराई क्षमता आगामी पिराई सत्र से 2500 टन प्रति दिन से 3000 टन प्रतिदिन हो जाएगी। इससे गन्ने की पिराई और अधिक शीघ्र हो पाएगी। यह जानकारी सहकारी चीनी मिल की निदेशक मंडल की बैठक के बाद दी गई। बैठक उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए एमडी मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि बैठक में मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को वित्तीय सहायता व योग्यता के आधार पर रोजगार देने, कंडम गाड़ियों के स्थान पर नई गाड़ियां लेने, तीस हजार क्विंटल शीरे की बिक्री ई-टेंरिंग के माध्यम् से ज्यादा से ज्यादा ऊंचे दामों पर करवाने, ब्राउन शुगर की बिक्री करने तथा मिल के लिए कल पूर्जें खरीदने आदि के बारे में सहमति हुई।
उपायुक्त ने गांवों से आए प्रगतिशील किसानों की नहरी पानी की कमी की समस्या के समाधान के लिए एसडीएम मेजर गायत्री अहलावत तथा सिंचाई विभाग के अधिकरियों को मौके का मुआयना करने के निर्देंश दिए। इस अवसर पर मिल अधिकरियों के अतिरिक्त निदेशक जगबीर बूरा, जितेंद्र सिंह, राममेहर सिंह, जसवंत सिंह, रणबीर नेहरा व नसीब सिंह आदि उपस्थित रहे।(विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *