तबादला होने पर आयोजित किया विदाई समारोह
महम, 5 अप्रैल
महम के एएसपी हेमेंद्र मीणा का तबादला हो गया। महमवासियों ने महम में दी गई मीणा की सेवाओं को याद किया। उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी रमेश कुमार के सौजन्य से हुए इस समारोह में मीणा को को एक श्रेष्ठ अधिकारी बताया गया। हेमेंद्र मीणा ने भी महम के अपने कार्यकाल के अनुभवों को सांझा किया। उन्होंने कहा कि वे यहां से कई अच्छी यादें लेकर जा रहे हैं। भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा ने कहा कि मीणा ने अपने कार्यकाल के दौरान महम में अत्यंत सहरानीय कार्य किया है। उन्होंने हमेशा तटस्थ व निष्पक्ष रहकर ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। पालिका उपप्रधान बसंतलाल गिरधर ने भी मीणा को एक नेक, ईमानदार व साफ छवि का अधिकारी बताया। उन्होंने कहा कि महम में उनकी सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा। इस दौरान महम नगपालिका के पार्षद, गणमान्य व्यक्ति तथा पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews