विधायक ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए सीएम को लिख चुके हैं
महम में पेयजल की समस्या को लेकर नागरिकों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शहरवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक बलराज कुन्डू से मिला। विधायक ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि वे इस समस्या के लिए गंभीर हैं और सीएम मनोहर लाल को इस संबंध में पत्र भी लिख चुके हैं।
जनअधिकार एवं जागृति मंच के प्रधान राजेश जिंदल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को पेयजल की समस्या का विस्तृत ब्यौरा दिया। विधायक को बताया गया कि शहर में या पानी आता नहीं है और आता है तो गंदा आता है। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों को ध्यान देना चाहिए।
विधायक शहर की पेयजल समस्या को लेकर उनके द्वारा किए प्रयासों की जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल में पार्षद धर्मबीर, रमेश दहिया, बसंतलाल गिरधर अजय गर्ग, विकास गोयल, संजय सिंगला, कुलजीत गोयत तथा विक्की सैनी आदि शामिल थे।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews