राधा अहलावत रही मुख्यातिथि
- माता सीता काली देवी मंदिर द्वारा किया गया आयोजन
नवरात्रों के उपलक्ष्य पर माता सीता काली देवी मंदिर के सौजन्य क्लश यात्रा निकाली गई। क्लश यात्रा में 101 महिलाओं ने भाग लिया। भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शमसेर खरकड़ा की पत्नी राधा अहलावत इस आयोजन के उपलक्ष्य पर मुख्यातिथि थी। क्लश यात्रा महम के मुख्यबाजारों से गुजरते हुए लगभग तीन किलोमीटर की यात्रा की।
राधा अहलावत ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि मानव के लिए सबसे बड़ा धर्म इन्सानियत है। नवरात्रों का हमारे समाज में बहुत महत्व है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से अपील की कि वे कारोना महामारी के चलते बचाव के सभी मापदंड अपनाएं। सभी योग्य व्यक्ति कोराना के बचाव का टीका अवश्य लगवाएं। सोशल डिस्टेन्सिंग रखें तथा मास्क जरुर लगाएं। आयोजन का संचालन मंदिर की महात्मा माता आशा देवी जी की देखरेख मंे हुआ। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति व महिलाएं उपस्थित रहे।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews