पति ने महम पुलिस को दी शिकायत
महम
गांव फरमाणा से एक विवाहिता गायब हो गई है। विवाहिता घर का सामान लेने के लिए महम आई थी, लेकिन वापिस नहीं लौटी। तलाश के बाद विवाहिता के पति ने इस संबंध में महम पुलिस को दरखास्त दी है।
गुमशुदा विवाहिता के फरमाणा खास निवासी पति ने पुलिस को दी अपनी अपनी शिकायत में कहा कि उसकी शादी 26 सितंबर 2019 को हुई थी। उसकी पत्नी उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के एक गांव की है। उसका एक दो साल का लड़का भी है।
विवाहिता के पति का कहना है कि उसकी पत्नी 19 मार्च को घर का सामान लेने के लिए महम गई थी, लेकिन वापिस नहीं लौटी। उसे हरसंभव ठिकाने पर तलाश किया जा चुका है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है।
पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर महिला की तलाश आरंभ कर दी है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews