महम में सामाजिक संगठन ने किया प्रदर्शन
24सी न्यूज, महम
नेहा फाऊंडेशन तथा अन्य सामाजिक संगठनों ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलवाने के लिए आज प्रदर्शन किया। हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग की। प्रदर्शन मार्च चौबीसी के चबूतरे से पुराना बस स्टैंड होते हुए मेन बाजार से सैमाण चुंगी तक निकाला।
प्रदर्शन में राकेश देवी, उषा देवी, स्वीटी, ऋतु, राजो, संतोष, प्रोमिला, मुकेश, बाला, रामकुमार तथा सोनू आदि शामिल हुए।