नए 11 व्यक्ति बैठे अनशन पर
24सी न्यूज, महम
महम चौबीसी के चबूतरे पर किसान-मजदूर न्याय युद्ध के अनशन पर दूसरे दिन 11 नए अनशनकारी बैठे। विधायक बलराज कुंडू ने पंचायतियों के साथ पहले दिन बैठे अनशनकारियों को जूस पिलाया तथा नए अनशकारियों को धरने पर बैठाया।
आज अनशन पर बैठे अनशनकारियों में भिवानी से सुरेंद्र तालू, जींद से सोनू राठी, नरेंद्र मान, ताराचंद, सुरेंद्र, राजकुमार, तेजू, कैप्टन राजबीर, जितेंद्र भगत, जियानंद व अजय शामिल हैं।
कुंडू ने इस अवसर पर कहा कि जब तक सरकार कृर्षि अध्यादेशों में जरुरी सुधार करके किसान की फसल के एमएसपी की गारंटी और उसकी पेमेंट की जिम्मेदारी नहीं लेगी, यह आंदोलन जारी रहेगा।