Home ब्रेकिंग न्यूज़ महम के भूगोल को समझने में भूल कर रहे हैं महमवासी-24c संडे...

महम के भूगोल को समझने में भूल कर रहे हैं महमवासी-24c संडे स्पेशल

अच्छी बारिश हुई तो क्या होगा बाहरी बस्तियों का?

* ना समझी से बसाई जा रही हैं बस्तियां
*खत्म कर दिए सभी तालाब
*इन्हीं तालाबों में जमा होता था बारिश का पानी
महम

आधुनिकता की होड़ में मानव जल, जंगल और जमीन को सबसे अधिक निशाना बना रहा हैं। जल, जंगल और जमीन से खिलवाड़ करने के परिणाम क्या हो सकते हैं? इसका अंदाजा शायद आधुनिक मानव नहीं लगा रहा हैं।
ऐतिहासिक शहर महम अपने लिए एक ऐसा खतरा तैयार कर रहा है, जिससे वो आज बेखबर है। लेकिन कभी ज्यादा बारिश हुई तो यह बारिश महम के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। और ये खतरा ना केवल हमने उठा लिया है बल्कि इस खतरे को लगातार और अधिक भयानक करते जा रहे हैं। शहर के भूगोल को समझे बिना ही बिना योजना के बस्तियां बसाई जा रही हैं। ऐतिहासिक तालाबों को नष्ट कर दिया गया है। 24सी न्यूज की आज की संडे स्टोरी इसी खतरे की पड़ताल कर रही है।
ये है महम का भूगोल
महम शहर एक ऐसा भू भाग है जो दूर से आने वालों को पहाड़ी की भांति दिखता है। वर्तमान बडे़ गुरुद्वारे का भाग सबसे ऊंचा है। उसके बाद चारों ओर ढ़लान हैं। यही कारण था कस्बे के चारों और तालाब बन गए या बना दिए गए ताकि कस्बे का पानी इन तालाबों में संरक्षित किया जा सके।

केवल घाट बचे हैं मुरंड जोहड़ के


ये थे ऐतिहासिक तालाब
शिव राज गोयत ने बताया कि महम के चारों ओर तालाब थे। पूर्व में जहां कसाइयांे वाला तथा घेऊ तालाब था, वहीं उत्तर पूर्व में ब्राह्मणों वाला तथा जोधा वाला तालाब था। सैनियों वाला तालाब तो अब भी है। उत्तर में बाखा तथा दरबारी तालाब था। वहीं पश्चिम ऐतिहासिक मुरंड था। जबकि दक्षिण पश्चिम में जलभरत तथा पूर्व दक्षिण में खोजा वाला ऐतिहासिक तालाब था। इसके अतिरिक्त और भी तालाब थे।
अब ये है स्थिति
फिलहाल घेऊ वाला, बाखा, जोधावाला, ब्राह्मणों वाला, मुंरड, कसाइयों वाला तथा खोजा वाला तो पूर्णतया अपना अस्तित्व खो चुके हैं। घेऊ वाले तालाब के स्थान पर माॅडल स्कूल बन गया है। मुरंड को झील बनाने की योजना के तहत समाप्त कर दिया गया था। जोधावाला लगभग 50 वर्ष ही समाप्त कर दिया गया था। ब्राह्मणों वाले तालाब के स्थान पर श्रीकृष्ण गौशाला बन चुकी है। कसाइयों वाला तालाब भी पाट दिया गया है। चारों और अवैध कब्जे हो चुके हैं। दरबारी तालाब में गंदा पानी जमा है। जलभरत में भी गंदा पानी जमा है और नष्ट होने की कगार पर है।

मंशा देवी मंदिर के पास था घेऊ वाला तालाब (फाइल फोटो)


इन तालाबों के आसपास बस चुकी हैं बस्तियां
हर तालाब के आसपास बस्तियां बस चुकी हैं। जहां बस्तियां बसी हैं, वहां या तो तालाब थे या फिर तालाबों का पानी आने का रास्ता था। किसी भी बस्ती से पानी की निकासी की भी अच्छी व्यवस्था नहीं है।
ये है खतरा
अगर कभी ज्यादा बारिश हुई तो शहर की भीतरी बस्तियों को तो कोई खतरा नहीं है, क्योकि ये बहुत ऊंचे पर हैं, लेकिन बाहरी बस्तियों में जलभराव तय है। अब भी जब तेज बारिश होती है तो इन बस्तियों में पानी भरने की समस्या होती है। सीवरेज व्यवस्था भी कामयाब ना होने का एक कारण ये भी है कि सीवरेज लाइनों के बिछाने के तल में बहुत अधिक अंतर है।

अपना अस्तित्व खो रहा है जलभरत तालाब


एक विशेष योजना बनाने की जरूरत
मुंगीपा फर्नीचर हाऊस के हरिराम जांगड़ा का कहना है कि इस दिशा में समय रहते ध्यान देना होगा। शहर की बाहरी बस्तियों से आने वाली पानी की उचित स्थान पर निकासी की व्यवस्था करनी होगी या फिर इसके स्टोरेज के लिए नए सिरे से व्यवस्था स्थापित करनी होगी। हालांकि शिवराज गोयत का कहना है कि वक्त की मांग तो यहीं है कि हमें ऐतिहासिक तालाबों का को फिर से पहले की स्थिति में लाना होगा। अन्यथा देर हो जाएगी।

अगर आप इसी प्रकार की ऐतिहासिक और विशेष स्टोरी पढ़ना चाहते हैं तो डाऊनलोड करें 24सी न्यूज नीचे दिए लिंक से  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

फरमाना में बना बाबा मस्तनाथ मंदिर, मूर्ति स्थापना 29 मई को

28 मई को निकलेगी कलश यात्रा महम चौबीसी के गांव फरमाना में बाबा मस्तनाथ मंदिर का निर्माण कार्य पूरा...

आवास योजना में नियमों व प्रक्रिया का पालन हुआ है- फतेह सिंह

जिन्हें किश्त नहीं मिली उनके प्लाट अप्रूड ऐरिया से बाहर महम, 26 मई महम नगरपालिका के पूर्व प्रधान फतेह...

महम में आवास योजना को लेकर उठे सवाल, सांसद ने पीएम को लिखा पत्र

दो लाभार्थियों ने उपायुक्त को दी शिकायत महम में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सवाल उठे हैं। कुछ लाभार्थियों...

ग्रामीणों को गांव में ही मिलें सभी सुविधाएं- राधा अहलावत

गद्दी खेड़ी ताजामाजरा में लगाया निशुल्क शिविर  महम विधानसभा क्षेत्र के गांव गद्दी खेड़ी ताजामाजरा में भाजपा नेत्री राधा...

Recent Comments

error: Content is protected !!