जिला परिषद् प्रत्याशी अमित रांगी के चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन
महम, 25 अक्टूबर
सतगुरु मंदिर सैमाण के गद्दीनशीन महंत सतीश दास ने कहा है कि आगामी पंचायत चुनावों में भाईचारा बनाएं रखें। चुनाव तो कुछ दिन का खेल है, इसके बाद भी हम सबको यहीं आपस में मिलकर रहना है। वोट चाहे किसी भी प्रत्याशी को दंे, लेकिन आपसी मतभेद और मनभेद नहीं होने चाहिएं।
महंत सतीश दास गांव भैणीभैरों में सैमाण तपा के जिला परिषद् प्रत्याशी अमित रांगी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि हम चुनावों में आपस में मनमुटाव कर लेते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। हर व्यक्ति को अपनी पसंद के प्रत्याशी को मत देने का हक है। हमें आपस में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।
महंत सतीश दास ने कहा कि प्रत्याशी को मत देते देते समय भी यह देखें कि कौन सा प्रत्याशी आपके हितों के कार्य कर सकता है? कौन सा प्रत्याशी आपसी भाईचारा बढ़ाने वाला है। अपने मत का सोचसमझ कर ही प्रयोग करें। उन्होंने अमित रांगी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे भाईचारे का सम्मान करें। ग्रामीणों परंपराआंे का ख्याल रखें तथा सबके साथ मिलजुल कर चलें। इस अवसर पर सैमाण तपा के गणमान्य ग्रामीण भी उपस्थित थे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews