महम विधायक भाई बलराज कुंडू और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती परमजीत कुंडू को शादी की 25वीं सालगिरह की हुआ यज्ञ
जनसेवक मंच संयोजक एवं महम विधायक बलराज कुंडू द्वारा प्रदेश कल्याणार्थ एवं आम जनमानस की सुख-समृद्धि व शांति के लिए कराए जा रहे चार दिवसीय “महारुद्र यज्ञ” का शुक्रवार को समापन हुआ। इस चार दिवसीय “महारुद्र यज्ञ” में प्रतिदिन हवन-पूजन के साथ विद्वान पंडितों के द्वारा सवा लाख मंत्रोचारण किया गया। प्रदेश के विभिन्न इलाकों से आये हजारों की संख्या में लोगों ने आज यज्ञ के अन्तिम दिन यज्ञ में पूर्णाहुति डाली । इस अवसर पर श्री श्री 1008 स्वामी कालिदास जी महाराज, बाबा कर्ण पूरी जी महाराज, बाबा बाग नाथ जी एवं महंत शोभानाथ जी सहित यज्ञाचार्य, पंडितों तथा संतजनों का सम्मान भी किया गया। इस मौके पर आयोजित भंडारे में दूर-दूर के गांवों के श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
जनसेवक मंच संयोजक एवं महम विधायक बलराज कुंडू और उनकी धर्मपत्नी परमजीत कुंडू को शादी की 25वीं सालगिरह की शुभकामनाएं तथा आशिर्वाद मिला। विभिन्न गांवों से कॉलेज जाने वाली छात्राओं ने बेहद ही गर्मजोशी से उनकी शादी की 25वीं सालगिरह पर अलग अलग ढंग से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। विधायक ने इस अवसर पर कहा कि आम जनता का प्रेम और आशीर्वाद ही उन्हें और अधिक काम करने की प्रेरणा देता है। वे ताउम्र लोगों के इस लगाव के ऋणी रहेंगे। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews