चंद्रमोहन को सम्मानित करते अग्रवाल सभा के पदाधिकारी

छह विद्यार्थियों का चयन होना लगभग तय

24सी न्यूज

नीट की परीक्षा में महम के महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। अग्रवाल सभा के प्रधान अनिल राय गोयल ने बताया कि स्कूल विद्यार्थी चंद्रमोहन ने 661, कुमारी ईशा ने 659 तथा तानिश ने 635 अंक प्राप्त किए हैं। इसके अतिरिक्त पारस बंसल ने 591, नैन्सी दुआ ने 56 तथा राधिका ने 538 अंक प्राप्त किए हैं।

कुमारी ईशा को सम्मानित करते अग्रवाल सभा के पदाधिकारी

अनिल राय गोयल ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता ने अपने परिवार के साथ स्कूल को भी गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि इस शानदार परिणाम से उन्हें और अधिक ऊर्जा व मेहनत से कार्य करने की प्रेरणा मिली है। उन्हें इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षकों को भी दिया है। प्रधान अनिल राय ने इन विद्यार्थियों के घर जाकर उन्हें मिठाई खिलाई तथा बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उनके साथ डा. अर्जुन गोयल, विनोद गुप्ता, महेंद्र सिंगला तथा प्रहल्लाद राय गोयल भी थे।

तानिश
One thought on “नीट परीक्षा में महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *