धरने का गांवों से आकर किसानों ने दिया समर्थन
- किसानों के साथ मजदूर विरोधी कानून भी वापिस लेने की मांग की
मदीना टोल प्लाजा पर किसानों का धरना 40वें दिन भी जारी रहा। यहां किसानों ने कृषि कानूनों को वापिस लेने के साथ-साथ किसानों पर दर्ज मुकद्दमे तथा मजदूर विरोधी कानूनों को भी वापिस लेने की मांग की है। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर चल रहे इस धरने की सोमवार को अध्यक्षता नफे सिंह सैमाण, दयानंद मदीना, बिमला देवी फरमाणा खास तथा दर्शना देवी मदीना ने की।
किसान मजदूर नेता बलवान सिंह ने बताया कि धरने को प्रेम सिंह सिवाच, सोमवती फरमाणा, अन्नू देवी फरमाणा, बबीता मदीना, सत्या दांगी, डा. सतबीर सिंह फरमाणा, बलवान सिंह खरक जाटान, सुशील, कमलेश व मीनू फरमाणा ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने कहा कि सरकार को कृषि कानूनों के साथ-साथ बिजली बिल 2020 तथा मजूदरों के विरुद्ध बनाए गए कानून भी तुरंत वापिस लेने चाहिए। किसानों के विरुद्ध बनाए गए मुकद्दमों को भी तुरंत वापिस लिया जाना चाहिए।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews