उपमण्डल विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन एवं अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन महम प्रवीन के निर्देशानुसार
महम
उपमण्डल विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन एवं अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन महम प्रवीन के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ताओं द्वारा आजादी का अमृत महोत्सवऔर कानूनी सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987, विनियमों और विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए शिविरों का आयोजन 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक किया जाएगा। जिसमें कानूनी जानकारी देने के लिए अधिवक्ताओं व पीएलवी की ड्यूटी लगा दी गई है।
उपमण्डल विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन एवं अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन महम प्रवीन ने बताया कि 2 अक्टूबर को खरकडा में बाल श्रम बारे, 3 अक्टूबर को महम में महिला सशक्तिकरण, 4 अक्टूबर को सीसर खास में संवैधानिक मूल्यों, 5 को खरकडा छाज्जान विवाह कानून, 6 को निंदाना खास में दहेज और दहेज हत्याओं नियंत्रित करने वाला कानून, 7 को किशनगढ में महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों के भरण. पोषण अधिकार बारे, 8को भैणी महाराजपुर में घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा, 9 को बहलबा खास में शिक्षा का अधिकार, 10 को सैमाण में मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम 2017 बारे, 11 को गिरावड में बेटी बचाओ बेटी पढाओ, 12 को भैणी भैरो में विकलांगो के अधिकारों की जानकारी, 13 को फरमाणा खास में हरियाणा पंचायती राज बारे, 14 को भैणी मातो में विकलांगो के अधिकारों के बारे, 15 को बेडवा में हिरासत में लिए गए व्यक्तियों को कानूनी सेवाएं मुहैया करवाने, 16 को भैणी सूरजन में खाद्य अपमिश्रण, 17 को भराण जिंदराण में बंधुआ मजदूर, 18 को शेखपुर तितरी में मौलिक कर्तव्यों, 19 को मदीना गिंदराण में बाल विवाह अधिनियम, 20 को मोखरा खेडी में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान नििषेध धिनियम2008, 21 को मोखरा रोज में औद्योगिक श्रमिकों द्वारा मुआवजे का दावा करने बारे, 22 को बैंसी में किसान आत्महत्या बारे, 23 को निंदाना तिगरी में पर्यावरण प्रदूषण, 24 को लाखनमाजरा में असंगठित मजूदूर, 25 को अजायब में सूचना का अधिकार बारे, 26 को भैणी चन्द्रपाल के हाई स्कल में बाल विवाह बारे, 27 को राजकीय उच्च विद्यालय खेडी महम में बाल मजदूरी बारे, 28 को राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय किशनगढ में बच्चों के अवैध व्यापार पर, 29 को राजकीय उच्च विद्यालय भराण में यौन अपराध बच्चा अधिनियम 2012 बारे, 30 को सीसर खास में महिला सशक्तिकरण, 31 को बैंसी में सामाजिक न्याय और कानून बारे जागरूक किया जाएगा।
इसी प्रकार एक नवम्बर को उपमण्डल के गांव गुगाहेड़ी में नशीली दवाओं के दुरूपयोग व नशामुक्ति, 2 नवम्बर को खरकजाटान में स्वस्थ स्वास्थ्य और स्वच्छताए तीन को खरेंटी में तस्करी और मानवता, चार को नान्दल में श्रम कानूनए पांच को सीसर में कन्या भ्रण हत्या, 6 को फरमाणा बादशाहपुर में लोक अदालत व मुफत कानूनी सेवाओं बारे, 7 को अजायब खास खाप पंचायतों बारे, 8 को हिन्दू मिडल स्कूल महम में बाल मजदूरी उन्मलन , 9 को राजकीय उच्चविद्यालय बेडवा में बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम 2005, 10 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढाओ, 11 को राजकीय उच्च विद्यालय महम में बाल विवाह को नियंत्रण करने वाले कानून बारे जागरूक किया जाएगा। 12 नवम्बर को राजकीय ब्वाईज वरिष्ठ माध्यमिक व्रिद्यालय महम में शिक्षा के अधिकार बारे, 13 को बहलबा पानरी में लोक अदालत व मुफत कानूनी सेवा बारे 14 को चिडी गांव में बाल अधिकार संरक्षण 2005 बारे पैनल अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा।24c न्यूज/ दीपक दहिया 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews