बार एसोसिएशन में कृषि मंत्री जेपी दलाल

प्रदेश के  कृषि, पशुपालन और कानून मंत्री जेपी दलाल मिले बीजेपी कार्यकर्ताओं से

प्रदेश के  कृषि,  पशुपालन और कानून मंत्री जेपी दलाल ने महम में शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। वाल्मीकि धर्मशाला में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। महम बार एसोसिएशन में ई पुस्कालय का उद्घाटन किया तथा अनाजमंडी में गेहूं की आवक की स्थिति का जायजा लिया।

वाल्मीकि धर्मशाला में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को यूपी व उतराख्ंड में पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज हुई है, उसी प्रकार नगरपालिका चुनाव में भी रिकार्ड तोड जीत दर्ज कर चेयरमैन व पार्षद के पदों पर काबिज होगी।

जयप्रकाश दलाल ने महम में बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रशिक्षण शिविरों को गंभीरता से लेने की जरूरत है। इन शिविरों से तीन लक्ष्य सिद्ध हो रहे हैं। शिक्षण, प्रशिक्षण एवं प्रभाव। शिक्षण के तहत हम पार्टी के अतीत और वर्तमान को समझ रहे हैं। प्रशिक्षण के माध्यम से हम नेतृत्व का गुण विकसित कर रहे हैं। सोशल मीडिया व इवेंट मैनेजमेंट में कार्यकर्ताओं को पारंगत बना रहे हैं। इतना हासिल करने के बाद शिक्षण और प्रशिक्षण का प्रभाव पैदा होता है। यही प्रभाव पार्टी की ताकत बनता है।

बैठक को भाजपा नेता शमशेर खरकडा,  भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल, अजीत अहलावत, हरेंद्र मोखरा, फतेह सिंह, मदनलाल विभिन्न पार्टी पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं की सम्बोधित किया।

बीजेपी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते जेपी दलाल

बैठक में मुकेश सैनी, जगबीर बहमनी, अनिल चावरिया, सुनील यादव , संजीव अग्रवाल, सुरेश प्रजापत, वेदप्रकाश सोनी, मुकेश खत्री, रामपाल चौहान, सतबीर श्योराण, कुकी सैनी, विजय चाबा, रमेश शर्मा, संजीत ग्रेवाल, रोहतास, हरेन्द्र मोखरा, नवीन उप्पल, अतर सिंह खेडी, मदन लाल गोयल, धर्मबीर खत्री, रामनिवास रोहिल्ला, वेदप्रकाश धवन, बसंतलाल गिरधर, जोगेन्द्र खुराना, विजय कुमार, वेदप्रकाश गिरधर, सतपाल सडाना, शम्पी तागरा ने बैठक में उपस्थित दर्ज करवाई।

ई-पुस्तकालय की नीव रखी                                    

कृषि एवम् पशुपालन मंत्री व कानून मंत्री जयप्रकाश दलाल  ने बार एसोसिएशन महम में हरियाणा बीजेपी कार्यकारिणी सदस्य शमशेर खरकड़ा की उपस्थिति में ई- लाईब्रेरी कीआधारशिला रखी। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप ढाका, सचिव प्रदीप अहलावत, संयुक्त सचिव सुनीता राठी तथा उपप्रधान विनय सोनी ने स्वागत किया। एसडीएम प्रदीप अहलावत  तथा तहसीलदार दीपक धांगड भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अमरजीत अहलावत, वेद प्रकाश अहलावत, संदीप , कर्मवीर सिंह, संजय अहलावत, संजय सहारण, प्रदीप गोयत अधिवक्ता तथा अन्य युवा अधिवक्ताओं ने भाग लिया।

अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने बताया कि सरकार उपमंडल स्तर पर संचालित 33 बार एसोसिएशनों में ई-पुस्तकालय खोलने का निर्णय लिया है, ताकि कार्य करने वाले अधिवक्ताओं को आसानी से नए कानून और फैसलों के बारे में जानकारी मिल सके।  कृषि एवं कानून मंत्री ने बताया कि हरियाणा में उपमंडल स्तर पर ई-पुस्तकालय महम के लिए पांच लाख रूपए की राशि देने का ऐलान किया।

अनाजमंडी का दौरा किया

हरियाणा के कृषि, पशुपालन एवं कानून मंत्री जेपी दलाल ने अनाज मंडी महम का दौरा कर मंडी सचिव देवीराम से गेहूं की आवक के बारे में जानकारी ली। सचिव ने बताया कि महम मंडी में अब तक एक लाख 53 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हुई है जिसमें से अब तक एक लाख 30 हजार 111 क्विंटल खरीद की जा चुकी है।  कृषि मंत्री ने एसडीएम प्रदीप अहलावत, डीएमईओ धर्मराज, डीएम हैफेड अनूप नैन, डीएम हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन,  भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल, मार्केट कमेटी पूर्व चेयरमैन रामनिवास रोहिल्ला, अनाज मंडी प्रधान बदाम उर्फ वजीर सिंह, कृष्ण चहल, सुनील रांगी पूर्व चेयरमैन, नरेश चेयरमैन, धर्मबीर सिवाच, अजय नेहरा, हरिचन्द, कुलदीप, रमेश  तथा आढतियों के साथ मंडी का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि मंडियों में बिक्री के लिए आने वाली फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा।

मंडी का दौरा करते जेपी दलाल

उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह अपनी फसल को सुखाकर मंडियों में लाएं ताकि खरीद कार्य तुरंत हो सके। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789

24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *