Home अन्य एक बालक के घर से अपने मामा तक जाने की गजब कहानी

एक बालक के घर से अपने मामा तक जाने की गजब कहानी

पुलिस और परिवार दोनों ही रहे परेशान

12 वर्ष का सौरव एक खास अंदाज में पहुंच गया अपने मामा के घर
महम

उम्र केवल 12 साल और छटी कक्षा का विद्यार्थी। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद किए और अपने साथ एक लाख रुपए भी ले गया। यहीं नहीं रूका, अपनी साईकिल से सांवड़ तक गया। फिर साइकिल भी ऑटो में चढ़ाई। साइकिल को रोहतक में पैट्रोल पंप पर रखा और दिल्ली की बस में सवार।
बच्चे का आत्मविश्वास देखिए कि करनाल बाईपास पर दिल्ली में उतर कर रमजानपुर की बस से रमजानपुर पहुंच गया और गहरी रात में ही अपने मामा के घर मोहम्मदपुर दिल्ली चला गया।
ये किसी फिल्म का सीन नहीं है, बल्कि एक बालक का कहानी है। जो लाखनमाजरा के गांव गिरावड़ से कल गायब हो गया। परेशान घर वालों ने हर संभव स्थान पर तलाश करने के बाद लाखनमाजरा पुलिस में दरखास्त भी लगा दी। पुलिस ने बालक की गुम होने का मामला दर्ज कर तलाश भी शुरु कर दी।
इसी बीच बच्चे के मामा का फोन आ गया और घर वालों की जान में जान आ गई।
गिरावड़ निवासी जयसिंह ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। छोटा बेटा 12 वर्षीय सौरव मदीना के एक निजी स्कूल में छटी कक्षा पढ़ता है। सोमवार को वह गायब हो गया।
सीसीटीवी कैमरे किए बंद
जयसिंह ने बताया कि गांव में उसका घर बाहर की ओर है। ऐसे में उसने अपने घर पर सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं। सौरव ने कैमरे भी बंद कर दिए। अलमारी से अपने कपड़े भी लिए और एक लाख रुपए भी।
किसी को शक नहीं होने दिया
बालक ने इतना आत्मविश्वास प्रदर्शित किया कि किसी को भी शक नहीं हुआ। साइकिल को सांवड़ से रोहतक तक ऑटो में ले गया। पैट्रोल पंप पर साइकिल खड़ी कर दी। बस से दिल्ली गया।
डेढ़ साल पहले गया था मामा के घर
सौरव डेढ़ साल पहले अपने मामा के घर गया था। तब का उसे कुछ याद था। उसी आधार पर वह अपने मामा के पास वाले स्थान पर पहुंच गया। यहां एक नेक बुजुर्ग को उसने अपने मामा का नाम बताया वह उसे उसके मामा को घर छोड़ आया। तब तक रात भी काफी हो चुकी थी। इस बीच पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।
कल आएंगे घर लेकर
जयसिंह ने बताया कि सौरव अभी उसके मामा के घर ही है। उसे कल लेने जाएंगे। सौरव के इस अंदाज से परिवार वाले भी हैरान हैं। साथ ही खुश हैं कि सौरव मिल गया है।

आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

महम नगरपालिका में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार शिविर शुरू

दो दिवसीय शिविर में निपटाई जा रही है प्रॉपर्टी टैक्स से सम्बन्धित शिकायतें महम नगरपालिका परिसर में दो दिवसीय...

बैंडी आइस में फरमाना की बेटी हर्षिता ने दिखाए जौहर

प्रदेश की टीम जीता स्वर्ण पदक महम चौबीसी के गांव फरमाना की बेटी ने बैंडी आइस में शानदार खेल...

मोहित डाबला ने राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

बेरी झज्जर में हुई प्रतियोगिता महम चौबीसी के गांव फरमाना के मोहित डाबला ने जिला झज्जर के बेरी में...

ओलंपियाड टेस्ट में दा रॉयल सहीराम स्कूल का शानदार प्रदर्शन

72 विद्यार्थीयों ने जीते गोल्ड दा रॉयल सहीराम स्कूल महम के विद्यार्थियों ने ओलंपियाड टेस्ट शानदार प्रदर्शन किया है।...

Recent Comments

error: Content is protected !!