जीत को बताया किसानों की जीत
ऐलनाबाद से अभय सिंह चौटाला की जीत पर महम मे इनेलो नेता संदीप नेहरा निन्दाना के नेतृत्व मे पार्टी कार्यकर्ताओ ने लड्डू बाँट कर खूशी मनाई। संदीप नेहरा ने कहा कि अभय सिंह की जीत किसानों की जीत है।
नेहरा ने कहा कि ऐलनाबाद चुनाव में गठबंधन सरकार ने हर तरह से सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया इसके बाद भी ऐलनाबाद की जीत सरकार के लिए एक आईना है।
नेहरा ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी-जेजेपी और कांडा बंधु सब एक थे| नेहरा ने दावा कि 2024 मे इनेलो की सरकार बननी सुनिश्चित है| इस अवसर पर कृष्ण नेहरा, अनूप सामण, मनमीत भराण, जस्सा राठी , डा देवेन्द्र सहारण, मोहित पंवार, पवन सिवाच, जितेन्द्र दांगी , अमरजीत दांगी , विशाल बैंसी , रिंकू बिडलान आदि उपस्थित रहे|
दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews