विद्यार्थियों व शिक्षकों ने श्रद्धा और विश्वास ने मनाई दीपावली
सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल महम में दीपोत्सव को अत्यंत श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने शानदार रंगोली बनाई। अपनी -अपनी कक्षाएं सजाई। श्री राम, लक्ष्मण, सीता एवं देवी लक्ष्मी बन दीपावली को जीवंत किया। नर्सरी से पांचवी कक्षा के नन्हें मुन्नों ने श्री राम के बनवास से आगमन को अभिनय से चित्रित किया। धनतेरस के उपलक्ष्य पर देवी लक्ष्मी को अभिनय से चित्रित किया।
छटी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने रंगोली एवं कक्षा सजाओ प्रतियोगिताओं में भाग लिया जबकि नौंवी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की रामायण से सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्लेयर हाऊस प्रथम रहा। इसके अतिरिक्त स्टार हाऊस तथा ऑफिसर हाऊस अन्य प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ रहे।
स्कूल के निदेशक प्रदीप भारद्वाज ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि दीपावली हमें अज्ञान से ज्ञान तथा अंधकार के प्रकाश की ओर चलने का संदेश देती है। भगवान श्री राम द्वारा स्थापित मूल्य जीवन के श्रेष्ठ जीवन मूल्य हैं।
प्राचार्या शीला दुहन ने विद्यार्थियों को दीपावली के त्यौहार के बारे में विस्तार से बताया। विजेता विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।
दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews